नदी में डूबने से प्रौढ महिला की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 03 जुलाई। बरासों थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पराय का पुरा में बैसली नदी में डूबने से एक प्रौढ महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विजयराम पुत्र नेकसाई बघेल उम्र 50 साल निवासी ग्राम दवेलापुरा ने बरासों थाना पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी गुड्डी उर्फ मझला बघेल उम्र 48 साल रविवार की दोपहर में पराय का पुरा स्थित बैसली नदी घाट पर नहा रही थी, तभी पैर फिसल जाने से वह गहरे गड्डे में चली गई और उसकी डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।