भिण्ड, 01 जुलाई। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत भिण्ड जिले के ग्राम लखनपुरा निवासी अनीता धारिया एवं सिद्धांत धारिया शासन की योजनाओं का लाभ लेकर बहुत खुश हैं।
अनीता धारिया एवं सिद्धांत धारिया कहते हैं कि मुझे आयुष्मान कार्ड मिला है, इसका उपयोग आकस्मिक बीमारियों के समय कर सकूंगी। आयुष्मान भारत ‘निरामयम’ योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को बीमारियों पर खर्च होने वाले आर्थिक बोझ एवं गुणवत्तापूर्वक इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। इस योजना के हितग्राही परिवार को पांच लाख रुपए का सलाना ईलाज योजना के अंतर्गत संबद्ध निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध होगा। मुझे मेरे परिवार को सरकार की योजनाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं।