कंट्रोल से पांच लाख 74 हजार की सामग्री का गवन

भिण्ड, 30 जून। गोहद जनपद के ग्राम खुर्द में संचालित उचित मूल्य की दुकान पर दुकान संचालक एवं सेल्समेन द्वारा गेहूं, चावल, नमक एवं शक्कर सहित पांच लाख 47 हजार रुपए से अधिक का गवन किया है। इस मामले में गोहद थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ब्लॉक गोहद अजय अष्ठाना ने गोहद थाना पुलिस को बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि जनपद के ग्राम खुर्द स्थित शा. प्राथमिक विद्यालय में संचालित शा. उचित मूल्य की दुकान पर दुकान संचालक एवं सेल्समेन सुरेश माहौर एवं आदिराम अटल माहौर निवासी गोहद ने 29 मई से 29 जून 2023 तक दुकान से 139.86 क्विंटल गेहूं, 102.20 क्विंटल चावल, 2.93 क्विंटल नमक, 32 किलो शक्कर सहित कुल कीमत पांच लाख 74 हजार 368 रुपए की सामग्री का गमन किया गया। थाना पुलिस ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ब्लाक गोहद की रिपोर्ट पर से दोनों आरोपियों के खिलाफ 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध क्र.266/23 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।