विमुक्त घुमक्कड़ महासंघ समाज में सर्वांगीण विकास के कार्य कर रहा है

भिण्ड, 27 जून। विमुक्त घुमंतू एवं अद्र्धघुमंतू जनजाति महासंघ द्वारा पूरे प्रदेश में समाज जोड़ो, समाज जागरुक करो आभियान एवं शासकीय योजनाओं के लाभ दिलाने से संबंधित अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार जिला स्तरीय बैठक का आयोजन तुषार मॉल आईटीआई चौराहा भारौली रोड भिण्ड में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानसिंह बघेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता योगाचार्य महेश पाल, जनपद अध्यक्ष सरोज बघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकृष्ण सिंह बघेल, जला प्रभारी एवं विधि सलाहकार आरबी सिंह बघेल मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बदन सिंह बघेल एवं संचालन मीडिया प्रभारी प्रो. सौरभ बघेल ने किया। इस अवसर पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के छायाचित्र पर मल्यार्पण कर बैठक विधिवत प्रारंभ की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ज्ञानसिंह बघेल ने समाज में सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे लिया जा सके इसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं योगाचार्य महेश पाल ने समाज को एकजुट करने, समाज का युवा संगठन से जुडक़र आर्थिक, खेल, व्यवसाय, स्वास्थ, शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन एवं युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देकर सहयोग करने की अपील की। अंत में जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह बघेल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह बघेल, जनपद सदस्य राजवीर सिंह, पेवली सरपंच राजकुमार सिंह बघेल, दाताराम सिंह बघेल, सुजीत बघेल, शिक्षकगण रामसिंह बघेल, रामवीर बघेल, नरेन्द्र बघेल, अमर बघेल, सुमित बघेल, रवि बघेल खैरोली, प्रमोद कुमार, विपिन बघेल सहित एक सैकड़ा समाजिक बंधु उपस्थित रहे।