कलापथक दल द्वारा छात्रों को नशे की हानि से अवगत कराया

भिण्ड, 27 जून। अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के शासकीय कलापथक द्वारा एसजीएस पब्लिक स्कूल रौन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाली हानियों के बारे में बताया एवं शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने नशा न करने का संकल्प लिया।