मप्र प्रभारी जेपी अग्रवाल से कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी ने की मुलाकात
भिण्ड, 25 जून। मप्र कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद जेपी अग्रवाल के दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर मेहगांव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद चौधरी ने मुलाकात की। इस दौरान ग्वालियर के होटल सेंट्रल पार्क में जेपी अग्रवाल के साथ मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव एवं मेहगांव क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर बातचीत की। मुलाकात के पश्चात कांग्रेस नेताओं के साथ पूर्व राज्यसभा सांसद जेपी अग्रवाल, अशोक सिंह, मेहगांव के कांग्रेस नेता प्रमोद चौधर, सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने फूलबाग स्थित महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।