भिण्ड, 25 जून। आम आदमी पार्टी ने रविवार को गोहद विधानसभा क्षेत्र के मौ ब्लॉक के ग्राम इटायली, घमूरी, मखोरी, गुहीसर, खेरी का पुरा और मौ नगर के लुहारपुरा में जनसंवाद किया। इस अवसर पर पंजाब सरकार के चेयरमैन सरदार इन्द्रजीत सिंह संधू, लोकसभा इंचार्ज अशोक सिंह जाटव, लोकसभा संयुक्त सचिव एडवोकेट यशवंत पटवारी ने जनसंवाद में हिस्सा लिया। साथ ही एक जुलाई को ग्वालियर के मेला ग्राउण्ड में होने वाली विशाल रैली और आमसभा को सफल बनाने के लिए लोगों को आमंत्रित किया। इस अवसर पर इटायली के सरपंच संजय सिंह राणा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनका उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।