घर जैसा लगता है गोहद आकर : कानूनगो

बाल सरंक्षण अधिकार आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष कानूनगो का गोहद में हुआ भव्य स्वागत

भिण्ड, 23 जून। बाल सरंक्षण अधिकार आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के गोहद आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। प्रियंक कानूनगो अपने व्यस्त कार्यक्रम में समय निकालकर अपने राजनैतिक मित्र गोरव गोहद के पुराना बस स्टैण्ड स्थित निवास पर पहुंचे। यहां गोरव गोहद मित्र मण्डल द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। गोरव गोहद ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर प्रियंक कानूनगो ने कहा कि गौरव मेरे राजनैतिक मित्र हैं और हम लोग परिवारिक सदस्य हैं। गोहद से मेरा पुराना नाता है, गोहद आकर घर जैसा लगता है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, उन्हें अपने अधिकार मिले इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सरकार के साथ समाज को भी परस्पर सहयोग करना होगा, तभी हम देश के भविष्य को बेहतर बना सकेंगे, बाल श्रम गंभीर अपराध है, हमें उनका बचपन छीनने का कोई हक नहीं है। जो बच्चे बेसहारा हैं, उनका जीवन में कोई नहीं, उनके स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए सरकार स्वयं वचनबद्ध है।
अपने हाथों से बनाए मां ने लड्डू
प्रियंक कानूनगो एवं गोरव गोहद अच्छे मित्र हैं, गोरव गोहद की मां मीरा गुप्ता ने कानूनगो के लिए अपने हाथों से बेसन के लडड़ू बनाए। प्रियंक कानूनगो जब गोरव गोहद के घर पहुंचे तो उन्होंने मां के चरण छूकर आशीर्वाद लिया तथा मां के हाथों से बने बेसन के लड्डू बड़े चाव से खाए। स्वागत कार्यक्रम में नरेश दोड़ेरिया, ओमप्रकाश कुशवाहा, रामप्रसाद कुशवाहा, विवेक जैन, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, महेश गुप्ता, विनोद माहोर, सौरभ पाण्डे, आशीष शर्मा, रिंकू भटेले, राहुल शर्मा, राजेश नागर, कौशल भटेले, विक्की यादव, विकास श्रीवास, ललित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।