भिण्ड, 23 जून। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस भाजपा मण्डल मौ के कार्यकर्ताओं ने बूथ केन्द्रों पर मनाया और उनको नमन करते हुए श्रृद्धासुमन अर्पित किए। मौ नगर में बूथ क्र.258 पर आयोजित वलिदान दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिलामंत्री जगत सिंह कुशवाह, अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जगत सिंह कुशवाह ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अखण्ड भारत का महान शिक्षविद बताया और कहा कि मुखर्जी कश्मीर राज्य को एक अलग दर्जा दिए जाने के घोर विरोधी थे, उन्होंने इसके लिए एक बड़ा आंदोलन छेड़ा, वह जम्मू-कश्मीर के अलग झण्डे, अलग प्रधानमंत्री और अलग संविधान के विरोधी थे, उनको यह बात नागवार लगती थी, वहां का मुख्यमंत्री वजीरे आजम प्रधानमंत्री कहलाता था। ऐसे महान योद्धा को आज हम सब लोग शत-शत नमन करते हैं। सच्चे अर्थों में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर सच्ची श्रृद्धांजलि दी है। यह हम सब कार्यकर्ताओं के लिए गौरव की बात है।
बैठक का संचालन महामंत्री राजू मिश्रा एवं आभार प्रकट कार्यालय मंत्री बेताल गौड ने किया। डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रृद्धांजलि देने वालों में रामख्तयार गुर्जर, कप्तान कुशवाह, सोनू खान, अमजद खान, शुभम राठौर, संतोष यादव, पूरन गोयल, प्रहलाद माहौर, अतुल राजपूत, रामकुमार जादोन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।