भिण्ड, 22 जून। नगर पालिका क्षेत्र गोहद के वार्ड क्र.16 से पार्षद राजावेटी ने गोहद के पूर्व विधायक स्व. माखनलाल जाटव की प्रतिमा गोहद नगर के सार्वजनिक स्थल पर स्थापित एवं वार्ड क्र.16 गांधीनगर तिराहे पर उनके नाम से स्वागत द्वार बनाने की मांग की है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी गोहद को प्रस्तुत ज्ञापन में कहा कि माखनलाल जाटव ने गोहद विधायक रहते हुए नगर विकास की अवधारणा को साकार किया। उन्होंने विधानसभा सुदूर ग्रामीण अंचल में शासन की योजनाओं को पहुंचाया, वो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा वाली राजनीति पर विश्वास रखते थे और लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरन छरेटा गांव गोली लगने से शहीद हो गए थे। वो गोहद विधानसभा क्षेत्र में सर्वहारा वर्ग के नेता थे, इसलिए गोहद नगर में सार्वजनिक स्थान पर स्व. माखनलाल जाटव की प्रतिमा स्थापित की जाना चाहिए।