भारतीय सेंसर बोर्ड मूर्खों का समूह : डॉ. भारद्वाज

फिल्म आदिपुरुष के दृश्यों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई, तत्काल लगे प्रतिबंध

भिण्ड, 21 जून। फिल्म आदिपुरुष के दृश्यों और संवादों को लेकर उठे विरोध में अब कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मप्र कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट डॉ. अनिल भारद्वाज ने हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म करार देते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। गौरतलब है कि आदिपुरुष के डायलाग को लेकर विवादों में घिर गई है और उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि श्रीराम का नाम धार्मिक आस्था का विषय होता है और भाजपा चुनाव में हमेशा मुद्दा भी बनाती है। अब तक भाजपा राम मन्दिर के बहाने बहुसंख्यक हिन्दुओं का समर्थन प्राप्त करती रही है। लेकिन आज भारत की बहुसंख्यक सनातन धर्म के अनुयायी धार्मिक ग्रंथ रामायण के साथ फिल्म के नाम पर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ होने पर चुप है, बल्कि मख्यमंत्री शिवराज सहित कई भाजपा के केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री फिल्म को सपोर्ट करने की बात कहकर हम सबके आराध्य भगवान राम, हनुमान और माता सीता का अपमान कर रहे हैं। फिल्म के संवादों और दृश्यों को लेकर हिन्दू समाज में नाराजगी है। ऐसे में यह आवश्यक है कि मप्र सरकार इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाए। भारद्वाज ने कहा कि लगता है भारतीय सेंसर बोर्ड एक मूर्खो का समूह बनकर रह गया है। जो ऐसी फिल्मों को बिना जन भावनाओं को समझे ही प्रसारित करने की अनुमति प्रदान करता है।