आंधी-तूफान से परा में बालाजी मैरिज हाउस की दीवार ढही

भिण्ड, 21 जून। अटेर तहसील के ग्राम परा में हाइवे के किनारे स्थित बालाजी मैरिज हाउस की दीवार तेज आंधी-तूफान के कारण ढह गई। यह मैरिज हाउस संचालक ने कर्ज लेकर बनवाया था। उसने शासन-प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की है।
मैरिज हाउस के संचालक रवि बघेल ने बताया कि ग्राम के लोग शादी समारोह जैसे कार्यक्रम के लिए परेशान रहते थे, इसलिए लोगों की सुविधा के लिए हमने यह गार्डन बनवाया था, हमने सबसे पहले एसएलआर द्वारा सीमांकन कराया था फिर निर्माण सन 2017 में कराया था। अक्सर सामाजिक एवं शासन के भी कार्यक्रम होते रहते हैं। आज आंधी और पनी के कारण दीवाल गिरने से लगभग चार लाख का नुकसान हुआ है। हमने पटवारी को सूचना दे दी है हमने कर्ज लेकर बनवाया है, हमारे पास अब लगाने के लिए और रुपए नहीं है, मुझे शासन व प्रशासन से सहयोग की आवश्यकता है।