युवा उत्सव कार्यक्रम में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
भिण्ड, 21 जून। नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड एवं जिला प्रशासन के सहयोग से जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के नेतृत्व में जैन महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक संजीव सिंह कुशवाह, विशिष्ट अतिथि मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, जैन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनीता जैन, युवा कल्याण एवं खेल प्रशिक्षक संजय पंकज व सीडब्ल्यूसी के सदस्य सुनील दुबे एवं निर्णायक दल के सदस्य के रूप में प्रो. इकबाल अली, शिक्षिका प्रीति व्यास, श्रवण पाठक, आर्टिस्ट सलोनी जैन, आकांक्षा जैन, कृष्ण कुमार चिराग व कवि डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला, गजेन्द्र सिंह कुशवाह, कवि डॉ. परमाल सिंह, मनोज जैन, रविन्द्र शर्मा, राज चौरसिया, रेखा भदौरिया, निदेशक द डांस एंपायर ऑफ कंपनी गौरव श्रीवास्तव मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर आप नकारात्मकता को छोडक़र सकारात्मक प्रयास करेंगे तो सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी। इसके उपरांत सभी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ, जिसमें पहले सत्र में युवा कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, युवा कविता लेखन प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक आयोजन के तहत युवाओं द्वारा सांस्कृतिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर अतिथि उपेन्द्र शर्मा जिला रोजगार अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम संचालक आशुतोष शर्मा नंदू द्वारा सभी अतिथियों एवं युवाओं का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में युवाओं के बीच विषय अमृत काल के पंच प्रण पर युवा कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता एवं सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। खराब मौसम ओर तेज वर्षा के बावजूद कार्यक्रम में युवाओं का जमघट बना रहा। कार्यक्रम में अन्य विभाग जैसे जिला उद्यमिता केन्द्र, जिला स्वास्थ्य विभाग, जन अभियान परिषद, शा. आईटीआई महाविद्यालय व कृषि विभाग एवं जिला युवा कल्याण एवं खेल विभाग द्वारा स्टॉल भी लगाई गई, जिसमें युवाओं से संबंधित योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।