भिण्ड, 19 जून। एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष अजय दुबे एवं छात्र नेता आयुष मिश्रा के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जैन महाविद्यालय भिण्ड में सोमवार को छात्रों के बीच मोहब्बत की दुकान लगाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर एनएसयूआई नेताओं ने छात्रों को फूल व पेन वितरित करते हुए नफरत की बयार समाप्त कर देश में मोहब्बत, प्यार, स्नेह का माहौल तैयार करने का आह्वान किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए आयुष मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी युवा दिल हैं, जिनके द्वारा युवाओं के लिए कई योजनाएं तैयार कर ली गई हैं, देश में कांग्रेस की सरकार बनते ही उन योजनाओं को साकार रूप देकर देश के प्रत्येक युवा को लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा। इसलिए इस वर्ष होने वाले मप्र के विधानसभा चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने में छात्रों व युवाओं से अभूतपूर्व सहयोग की अपील की। इस अवसर पर जैन महाविद्यालय में प्रद्युम्न सिंह तोमर, नीरज पाठक, रामू बरुआ, शैलेन्द्र भदौरिया, विशाल थापक, अंशू, आशीष देव, अजय विमल, रोहित सहित कई एनएसयूआई नेता व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।