स्वच्छता पखवाड़े में स्वास्थ्य विभाग ने दी समझाइश

चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अमला पहुंचा मेडिकल स्टोर्सों पर, कहा-डस्टबिन का करें उपयोग

भिण्ड, 11 सितम्बर। जिला चिकित्सालय भिण्ड में कायाकल्प अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़े चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा, डॉ. यूपीएस कुशवाह के तत्वावधान में जनसामन्य को संदेश स्वरूप पॉलीथीन का उपयोग ना करने हेतु एवं कचड़े को डस्टबिन में संधारण करने हेतु समझाइश दी गई एवं कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उचित दूरी एवं मास्क के उपयोग पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में जिला भिण्ड के कैमिस्ट ऐसोसिऐशन के सदस्य, संचालक प्रफुल्ल मेडीकल स्टोर, संचालक महावीर मेडीकल स्टोर, संचालक पंजाब मेडीकल स्टोर की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में डॉ. अजीत मिश्रा, डॉ. अनिल गोयल, डॉ. देवेश शर्मा, डॉ. यूपीएस कुशवाह सहित स्वास्थ्य अमले द्वारा भिण्ड शहर में स्थित मेडीकल स्टोर्स पर पहुंच कर निरीक्षण करते हुए मेडीकल स्टोर के संचालकों को प्रतिदिन निकलने वाले कचड़े को कचड़ा प्रबंधन प्रणाली के तहत निष्पादित करने हेतु जोर दिया गया।