भिण्ड, 17 जून। मेहगांव कस्बा क्षेत्र में अस्पताल परिसर के पास रहने वाले एक प्रौढ़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार मिथुन पुत्र रामसेवक बाल्मीक निवासी शासकीय अस्पताल परिसर मेहगांव ने शुक्रवाकर की शाम थाना पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता रामसेवक पुत्र कल्लू बाल्मीक ने अपने सरकारी क्वाटर के पीछे नीम के पेड़ से साड़ी का फंदा गले में डालकर फांसी लगा ली है। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम के लिए भेज दिया और मर्ग क्र.44/23 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।