मारपीट से ट्रेक्टर चालक की हालत गंभीर, ग्वालियर रैफर

आधा दर्जन से अधिक लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला

भिण्ड, 17 जून। ऊमरी थाना क्षेत्र में रूर की पुलिया के पास एक बाइक सवार को टक्कर लग जाने के कारण आधा दर्जन से अधिक लोगों ने ट्रेक्टर चालक की लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिससे उसकी हालत मरणासन्न हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सीटू उर्फ सत्यपाल पुत्र कमल सिंह यादव उम्र 16 साल निवासी ग्राम कर थाना ऊमरी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात करीब 12 बजे उसके पिता कमल सिंह यादव अपना ट्रेक्टर लेकर घर की ओर आ रहे थे। रास्ते में रूर की पुलिया के आगे ग्राम कर के तिराहे पर एक बाइक सवार बंटी यादव को टक्कर लग गई। इसके बाद बंटी यादव के साथ मौजूद रघुराज निवासी कचनाव गोरमी, गोलू निवासी फूप, छोटू निवासी ऊमरी, गब्बर सिह निवासी गिरंद का पुरा, कुलदीप निवासी अकोड़ा एवं 2 अज्ञात जाति गण यादव ने एकराय होकर कमल सिंह की लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिससे उन्हें अधिक चोटें आईं और वह मरणासन्न हालत में हो गए। स्थानीय निवासियों के सहयोग से घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया। थाना पुलिस ने घायल के पुत्र की रिपोर्ट पर से शनिवार की शाम उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 307, 365, 294, 147, 148 के तहत अपराध क्र.149/23 दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।