भिण्ड, 16 जून। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र हरिभुवन सिंह तोमर ने देवेन्द्र सिंह गुर्जर बीआरसीसी अटेर, केजी शर्मा बीईओ अटेर, सुदामा सिंह भदौरिया बीईओ भिण्ड, प्राचार्य जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी शासकीय उमाविद्यालय असवार को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
जारी नोटिसों में कहा गया है कि संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र के अद्र्ध शासकीय पत्र के परिपालन में नवीन सत्र 2023-24 की तैयारी एवं विगत सत्र के लंबित कार्य पूर्ण करने के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें आप समय पर उपस्थित नहीं हुए एवं नामांकन सहित समस्त बिंदुओं में आपके विकास खण्ड की प्रगति अत्यंत न्यून पाई गई। इससे यह प्रतीत होता है कि आपके द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का सही ढ़ंग से निर्वहन नहीं किया जा रहा है। नोटिस में कहा गया है कि यह कार्य शैली शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता लापरवाही को परिलक्षित करती है जो मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 1, 2 व 3 में निहित प्रावधानों के प्रतिकूल होकर दण्डनीय है। क्यों न आपके विरुद्ध नियमानुसार निलंबन की कार्रवाई की जाए। इन अधिकारियों से दो दिवस के अंदर अपना-अपना स्पष्टीकरण सप्रमाण समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने को कहा गया है। संतोष जनक स्पष्टीकरण एवं जबाब समय-सीमा में प्राप्त न होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।