भिण्ड, 14 जून। शहर के वार्ड क्र.20 में बिजली संकट गहराता जा रहा है। ट्रांसफार्मर की खराबी के चलते विगत छह दिन से बिजली नहीं आने से पेयजल संकट गहरा गया है, जिससे वार्ड में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है।
गर्मियों में बिजली की खपत वैसे ही बढ़ चुकी है, हर घर में कूलर पंखे लगे हुए। बता दें कि गर्मी का पारा चढ़ते ही नगर में बिजली व्यवस्था लडख़ड़ाने लगी है। इधर भिण्ड शहर के वार्ड क्र.20 पुरानी बस्ती में बिजली की समस्या इतनी गंभीर हो चुकी है कि जनता का रहना मुश्किल हो गया है। 20 दिनों से बिजली की हर घण्टे कटौती होती, अब पिछले 10 दिन से पूरा मुख्य मार्केट बिजली से वंचित है। ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते पिछले छह दिनों से वार्ड में बिजली नहीं आने से लोग परेशान हैं। वार्ड में पेयजल संकट गहरा गया है। इस भीषण गर्मी में बच्चों एवं बुजुर्गों को हैण्डपंप से पीने के लिए पानी भरकर लाना पड़ रहा है। लोगों को इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। पिछले छह दिन से अंधेरा कायम है और पूरा इलाका पानी की समस्या से जूझ जा रहा है।