भिण्ड, 14 जून। पुलिस महानिरीक्षक सुशांत कुमार सक्सेना तथा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने ऊमरी कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की पहल की। इस अवसर पर एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे व एसडीओपी अरविन्द शाह ने भी ग्राम पंचायत सरपंच व जनप्रतिनिधियों से चर्चा की तथा कस्बे में घूम कर व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया।
चोरी की मोटर साइकिल जब्त, आरोपी गिरफ्तार
भिण्ड। देहात थाना पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल शहर के आईटीआई कॉलेज के पास से एक व्यक्ति से जब्त की है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर शहर के आईटीआई कॉलेज के पास घेराबंदी कर चोरी की मोटर साइकिल प्लेटीना चेसिस नं. एमडी2एवाई3जेआरएफ90342 जब्त कर ली है। साथ ही आरोपी मुकीम कुरैशी पुत्र मोहम्मदीन निवासी माधौगंज हाट भिण्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है।