भिण्ड, 14 जून। गर्मी का कहर दिन प्रतिदिन जारी है, गर्मी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है, छोटे बच्चे व बुजुर्ग बेहाल हैं। गर्मी के प्रकोप के चलते लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं, इतनी भीषण गर्मी के कारण लोग जरूरी काम के लिए भी बड़ी मुश्किल से उचित समय देख कर घर से निकल रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग की हटधर्मी के कारण लोग का हाल बेहाल हो रहा है, बिजली दिन-रात में कितनी बार जाती है, कितने समय तक के लिए जाती है, यह समझना किसी के बस की बात नहीं है। लोगों की बातों पर यकीन करें तो बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन पर जानकारी के लिए बात करने की कोशिश की जाए तो अधिकारी व कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं। साथ ही अपनी शिकायत के लिए कार्यालय में जाने पर अधिकारियों का अभद्रतापूर्ण व्यवहार लोगों के लिए बड़ा दुखदाई साबित हो रहा है। बिजली, पानी जैसी आवश्यक सेवाओं के ध्वस्त हो जाने से लोगों की दिनचर्या तो प्रभावित हो जाती है, साथ ही भीषण गर्मी के कारण लोग बेहाल हो जाते हैं। इस भीषण गर्मी से पीडि़त लोगों का कहना है कि शिवराज सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोग जितना प्रभावित होते हैं उससे कहीं ज्यादा बिजली विभाग लोगों को परेशान करके शिवराज सरकार के खिलाफ नफरत पैदा कर देता है। खासकर बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों पर सत्ता दल के नेताओं का असर न होकर भी मनमानी करने पर रहते हैं, चुनावी साल होने पर बिजली विभाग का तानाशाही रवैया लोगों का गुस्सा बढ़ाने में सहायक सिद्ध होता नजर आता है।