तीन दिन में भी पानी की मोटर ठीक नहीं करा सकी नगर परिषद

भिण्ड, 12 जून। दबोह नगर में विकास और तस्वीर बदलने की दम भरने वाली नगर परिषद नगर के प्रति कितनी सजग है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार की शाम तीन बजे से गणेश चौक पम्प हाउस की मोटर खराब हो गई, जिसके चलते इस भीषण गर्मी में नगर के कई वार्डों में पानी सप्लाई नहीं हो पाया है। पर परिषद के किसी भी पार्षद या अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को इस बात से कोई लेना देना नहीं है।
रविवार की शाम से खराब हुई मोटर नगर परिषद आज सुबह तक ठीक नहीं करा पाई, जिसके चलते नगर के वार्ड क्र.चार, पांच, सात एवं नौ के निवासियों को पानी तक उपलब्ध नहीं हो सका। जिससे लोगों को पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ा। मजे की बात तो यह है कि नगर परिषद उपाध्यक्ष के वार्ड में भी इसी पम्प हाउस से पानी सप्लाई किया जाता हैं। मगर उपाध्यक्ष को जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें तो बस नगर परिषद में बैठना ही शोभित लगता है। इस कांग्रेस परिषद की क्रियाकलाप नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के सज्ञान में होने के बावजूद भी कोई समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। दबोह के इतिहास में पहली बार कांग्रेस की ऐसी परिषद देखने को मिली, जो पूरी तरह नेतृत्व हीन समझी जा रही है। इस परिषद का कोई धनी धोरी दिखाई दे रहा है, जो अपने कर्मचारियों पर समय पर काम करवा सके। वहीं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रूप नारायण खटीक के नेतृत्व वाली कांग्रेस परिषद द्वारा जनमानस के लिए किए गए बेहतर कामों को आज नगर में सराहा जा रहा है। जो परिषद 24 घण्टे में पम्प हाउस की मोटर ठीक नहीं करा पाई, वह परिषद नगर की तस्वीर और तकदीर बदलेगी की बात बेईमानी सी लगती है।