भिण्ड, 12 जून। शहर के मीरा कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शहर कोतवाली पुलिस ने मर्ग दर्ज कर प्रकरण की जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक विनोद सिंह कुशवाह पुत्र जयपाल कुशवाह निवासी मीरा कॉलोनी भिण्ड ने शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि उसके पिता जयपाल कुशवाह पुत्र प्रवीण सिंह कुशवाह उम्र 70 साल ने सोमवार को अपने मीरा कॉलोनी स्थित घर में सुबह करीब साढ़े दस बजे अपनी लाइसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल भिजवाया और मर्ग क्र.28/23 कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।