समन्ना में चल रही है श्रीमद् भागवत कथा

कालिया नाग की कथा के दौरान नाग देवता भी रहे उपस्थित

फूफ, 26 मई। ग्राम समन्ना कपूरपुरा स्थित प्राचीन शिव मन्दिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पांचवे दिन कथा व्यास अनिकेत शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म, बाललीला एवं कालिया नाग की कथा का सरल भाषा में वर्णन किया।

कथा में उपस्थित भक्तों को बरही मन्दिर के पुजारी गोपाल दास महाराज ने आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं कथा के दौरान नाग देवता पूरे समय उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक हेमंत कटारे सहित हजारों श्रोताओं ने कथा का आनंद लिया।