भिण्ड, 07 सितम्बर। जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत निर्धन एवं गरीब वर्ग के लोगों के लिए नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किए जा रहे हैं। इस हेतु कैंपों का आयोजन गांवों एवं शहरी इलाकों में किया जा रहा है। उपभोक्ता अपने आधार कार्ड, बैंक खाता लेकर निर्धारित तारीख को कैंपों में पहुंचकर अपना केवाईसी करवाएं और अपना गैस कनेक्शन चूल्हा एवं सिलेंडर नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय हेतु 10 सितंबर तक कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत आठ सितंबर को ग्राम सुंदरपुरा, ररी, हलुआपुरा, खूजा, परा, कुरगांव, कदोरा, नावली हार, बलारपुरा, रेडियो ऑफिस, बगला बाजार, सुभाष नगर, डेरी मोहल्ला, गायत्री नगर, पठान मोहल्ला, सायना, रनूपुरा, बरासों, चचाई, कुरतला, टेकरी, इटावा रोड, पचोखरा, गांध, दमनापुरा, रायपुरा, बोनापुरा, लारोल, भीमनगर, मेहदोली, देहरा, अंगदपुरा, नावली हार, फूफ, बख्शीपुरा, जाजेपुरा, पुर, महापुर, ऐतहार, भदाकुर, सांकरी, नाहरा, खरिका, छीमका, नावली, बूटीकुईया, जलुआपुरा, जमसारा, आकोन, दीनपुरा, हीरालाल का पुरा, रछेड़ी गांव में नि:शुल्क गैस कनेक्शन हेतु कैम्प आयोजित किए जाएंगे।