भिण्ड, 07 सितम्बर। जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार के प्रतिवेदन पर आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17(3)बी में निहित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए अनावेदक आम्र्स लाईसेंसी रमाकांत पुत्र रामसेवक उपाध्याय निवासी ग्राम बराह, तहसील लहार के नाम शस्त्र लाईसेंस को अन्य आदेश होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उन्होंने निलंबन काल में शस्त्र एवं एम्यूनेशन जमा रखने के निर्देश दिए हैं।
रोगी कल्याण समिति की बैठक आज
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला रोगी कल्याण समिति कार्यकारिणी समिति (शासी निकाय) की बैठक आठ सितंबर को दो तीन बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई है। बैठक में समिति सदस्यों से निर्धारित समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
जिला स्तरीय दावे आपत्ति की बैठक आज
भिण्ड। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उप कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति के संबंध में जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड की अध्यक्षता में आठ सितंबर को दोपहर दो बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में समिति सदस्यों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।