भिण्ड, 23 मई। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे व एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के निर्देशन में अपराधिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मेहगांव पुलिस ने भिण्ड-ग्वालियर रोड से देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस को मंगलवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि भिण्ड-ग्वालियर रोड से एक व्यक्त कट्टा लिए बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा तथा एक जिंदा राउण्ड बरामद किया है। पूछताछ के दौरा आरोपी ने अपना नाम विकाश पुत्र रामेश्वर जाटव निवासी ग्राम धार का पुरा, गोहद चौराहा बताया है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक परशुराम अहिरवार, सहायक उपनिरीक्षक अशोक तिवारी, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह, प्रदीप पचौरी, आरक्षक दिनेश मुदगल, हेमंत एवं सत्यवीर की सराहनीय भूमिका रही।