पंचायत उपचुनाव हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

भिण्ड, 23 मई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 आचार संहिता लागू हो जाने पर जिले में पंचों के रिक्त पदों का चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्तन कर दिए है।
नियुक्त किए गए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों में जनपद पंचायत गोहद के लिए रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार गोहद नरेश शर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिनेशबाबू शर्मा, जनपद पंचायत मेहगांव के लिए रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार मेहगांव रंजीत सिंह कुशवाह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी उद्योग निरीक्षक मेहगांव अरुण खरे, पशु चिकित्सिक सहायक गोरमी आरके शर्मा, जनपद पंचायत अटेर के लिए रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार अटेर रवीश भदौरिया, सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार संदीप गौर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अटेर कृष्णगोपाल शर्मा, जनपद पंचायत भिण्ड के लिए रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार ग्रामीण रामलोचन तिवारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार देहगांव निशीकांत जैन, जनपद पंचायत रौन के लिए रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार महेश कुमार माहौर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रौन करन सिंह कुशवाह एवं जनपद पंचायत लहार के लिए तहसीलदार लहार अमित कुमार दुबे को रिटर्निंग अधिकारी तथा उपयंत्री लोक निर्माण विभाग लहार सतीश कुमार व उपयंत्री शाखा नहर लहार एससी माहौर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
रिजर्व में उपयंत्री जल संसाधन भिण्ड आरके यादव, विनोद सिंह, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास रौन अजयदेव, पशु चिकित्सा सहायक मिहोना अतुल शर्मा, उपयंत्री लोक निर्माण लहार राधाकांत द्विवेदी, पशु चिकित्सक लहार मनोज कुमार शर्मा, उपयंत्री जनपद पंचायत लहार आनंद सिंह चौहान, उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अटेर पवन श्रीवास, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास राहुल गुप्ता, उपयंत्री जल संसाधन गोहद एमएस कुशवाह, डीके सोलंकी, उपयंत्री जल संसाधन मेहगांव नरेश जयंत एवं वीरसिंह चौरसिया को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।