योजनाओं के क्रियान्वयन में मैदानी अधिकारी विशेष रुचि लेकर कार्य करें : सिसोदिया

पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने की योजनाओं की समीक्षा

भिण्ड, 22 मई। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड के सभागार में ली। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने और लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में मैदानी अधिकारी विशेष रुचि लेकर कार्य करें। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, संत रविदास हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के अध्यक्ष रणवीर सिंह जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, मुख्या कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अमृत सरोवर योजनांतर्गत निर्मित किए गए तालाबों के कार्यों की प्रशंसा कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मुक्तिधाम टीनशड लगाकर बनाए जाएं, सरकारी स्कूलों की बाउण्ड्रीवॉल बनाई जाए, सभी सीईओ जनपद यह कार्य प्राथमिकता से करें।
उन्होंने ईई पीएचई से संचालित नल-जल योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ईई पीएचई को निर्देशित कर कहा कि जहां जहां नल-जल योजना का कार्य पूर्ण होकर चालू हो गई है, उन सभी ग्राम पंचायतों के नाम एवं वीडियो उपलब्ध कराएं। प्रगति कम पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री सडक़ पेचवर्क कार्य के संबंध में जानकारी ली एवं बारिश से पूर्व और बारिश के बाद सडक़ संधारण करने निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मप्र-डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, आंगनबाड़ी भवन सहित विभिन्न बिंदुओं एवं योजनाओं की समीक्षा की।