भिण्ड, 06 सितम्बर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भिण्ड जिले के बाढ़ प्रभावितों को पूर्ण क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण एवं अन्य क्षतियों हेतु राहत राशि का वितरण किया।
इस दौरान प्रदेश सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया वर्चुअल रूप से जुड़े। साथ ही भिण्ड के एनआईसी कक्ष से विधायक संजीव सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी सहित अन्य अधिकारी, हितग्राही उपस्थित रहे।