भिण्ड, 06 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं एसपी मनोज कुमार सिंह ने लहार अंतर्गत ग्राम चोरई में ईंट भट्टे की चिमनी से निकलने वाले धुएं में नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड से पर्यावरण प्रदूषण को रोकने, हाइड्राफ टेक्नोलॉजी से बने ईंट भट्टे का निरीक्षण कर हाइड्राफ टेक्नोलॉजी की विशेषताओं के संबंध में जानकारी ली।
ईंट भट्टा संचालक ने बताया कि कोयले की ज्यादा खपत से परेशान ईंट भट्टा संचालकों के लिए यह टेक्नोलॉजी अच्छी है, इसमें कोयले की खपत तो कम है ही, ईटों की गुणवत्ता भी सुधरती है और कम धुआं निकलने से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है। फिक्स्ड चिमनी ईंट भट्टा से निकलने वाले धुंए में नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड से प्रदूषण ज्यादा होता है और हाइड्राफ टेक्नोलॉजी से प्रदूषण में काफी हद तक कमी आती है। और ईंटों की गुणवत्ता में भी सुधार आता है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, एसडीएम लहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।