कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पहुंचे दंदरौआ धाम

बुढ़वा मंगल की तैयारियों के संबंध में चर्चा की

भिण्ड, 06 सितम्बर। जिले के कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सोमवार को दंदरौआ धाम स्थित डॉक्टर हनुमान के दरबार में पहुंचकर उन्होंने हनुमान जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया। रामदास महाराज ने सभी को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
महाराज से चर्चा करके कलेक्टर डॉक्टर सतीश कुमार एस ने दंदरौआधाम मे वुडवा मंगल 14 तारीख को होने कारण तैयारी के लिए अधिकारियों की मीटिंग हुई। इस अवसर पर महंत श्री रामदास महाराज ने कहा कि श्रृद्धालुओं से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है, मैंने भी वैक्सीन दोनों डोज लगवाए हैं। इस मौके पर एसडीएम मेहगांव केवी विवेक, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, तहसीलदार मेहगांव आरएन खरे, शिवसिंह यादव थाना प्रभारी मौ, रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, पं. पवन शास्त्री, अभिषेक शर्मा, नरसी दद्दा, मिच्चू बाबा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।