भिण्ड, 06 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने लहार बस स्टैण्ड, दंदरौआ धाम पर बनाए गए टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही आवागमन कर रहे यात्रियों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने लहार बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर आवागमन कर रहे यात्रियों से चर्चा कर कहा कि जिन व्यक्तियों ने टीकाकारण नहीं करवाया है वे प्रमुखता से अपने सभी कार्य स्थगित कर टीका अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से आप स्वस्थ रहेंगे। कोविड संक्रमण के बचने का टीकाकरण ही बचाव है बस आपको पूरा एहतियात बरतना है। आपकी सतर्कता और समझदारी ही आगामी समय में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव में सार्थक सिद्ध होगी।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हम कोविड की दो खतरनाक लहरों से लडऩे में सक्षम रहे हैं, उनसे हमें लडऩे का अनुभव मिला है और हमारा दृढ़-संकल्प है कि हम तीसरी लहर को रोकने में कामयाब होंगे। हमें कोविड संक्रमण से मुक्त होने के लिए टीकाकरण करवाना आवश्यक है ताकि हमें भविष्य में नुकसान न उठाना पड़े। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम लहार आरए प्रजापति, एसडीएम मेहगांव केबी विवेक, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।