भिण्ड, 06 सितम्बर। भिण्ड जिले में शिक्षकों के नियम विरुद्ध किए गए स्थानांतरण के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण संगठन के जिलाध्यक्ष भगवान दास सेंथिया बाबा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर सौंप कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन की प्रति शिक्षा मंत्री मप्र शासन, आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल, प्रभारी मंत्री भिण्ड, नेता प्रतिपक्ष भोपाल को भी भेजी गई है।
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड द्वारा शासन द्वारा जारी स्थानांतरण पॉलिसी पालन न करते हुए मनमाने तरीके से जाती विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए और व्यक्ति विशेष वर्ग को परेशान किया गया है, विशेष तौर पर ब्राह्मण समाज को टारगेट किया गया है। जिसमे समाज में भारी आक्रोश है। ज्ञापन में मांग की गई है कि यह कि स्थानांतरण पॉलिसी में कडि़का 19 में नहीं बननी थी, जबकि कई स्थानांतरण में बनी है। कडि़का 20 में स्थानांतरित शिक्षकों के आदेशों स्थानांतरित शिक्षकों की सूची जारी करते उल्लेख किया जाना था स्थानांतरित स्वैछिक है, प्रशासनिक इसका किसी भी प्रकार से पालन नहीं किया गया है, आज तक जिला शिक्षा अधिकारी में प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके कि भिण्ड जिले में कितने शिक्षकों के स्थानांतरण हुए है। 2013 में दो हजार से ज्यादा संख्या वाले कर्मचारी संवर्ग में 55 से ज्यादा स्थानांतरण किए जाने थे। भिण्ड जिला शिक्षा अधिकारी ने आज तक स्थानांतरित शिक्षकों की सूची जारी नहीं की है। जबकि पटवारी व संचितों के स्थानांतरित सूची अधिकारियों ने स्थानांतरण के कारण का उल्लेख करते हुए जारी कर दी है। जारी सूची में मनमाने तरीके से जो स्थानांतरण हुए है इससे स्पष्ट है स्थानांतरण सूची भेदभाव पूर्ण बनाई गई है और उसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को बू आ रही है। कडिका 76 के अनुसार दिव्यांग का बिना स्वेच्छा के धारण नहीं किया जाता लेकिन जि इसका भी उल्लंघन किया गया है। उक्त प्रकरण में जांच कमेठी नियुक्त कर जांच की जाए और तब तक तबादला सूची को पथ स्थिति पूर्वक रखा जाए।
इसलिए उक्त मामले संज्ञान लेकर निराकरण किया जाए जिससे समाज के लोग अपमानित महसूस न करें। इस घटनाकाम से ब्राह्मण समाज में भारी रोष है। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस पूरे प्रकरण के दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। ज्ञापन सौंपने वालों में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण संगठन जिला शाखा भिण्ड के अध्यक्ष भगवान दास सेंथिया, विनोद पण्डित अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, डॉ. अनिल शर्मा, माधौराम शर्मा, राजीव उपाध्याय, अनिल बौहरे, शिवदत्त शर्मा, योगेश सैंथिया, विजय दैपुरिया, आनंद चौधरी, राजे बरुआ आदि प्रमुख हैं।