पर्युषण पर्व में मास मदिरा की दुकानें बंद कराई जाएं

जैन समाज के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 04 सितम्बर। अहिंसा ग्रुप सोशल वेलफेयर सोसाइटी भिण्ड के तत्वावधान में पर्युषण पर्व के दौरान शहर में पशुवध एवं मास मदिरा बिक्री की दुकानें बंद कराए जाने हेतु राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि आगामी 10 से 19 सितंबर तक जैन समुदाय के पर्युषण पर्व प्रारंभ हो रहे हैं। इसलिए सकल दिगंबर जैन समाज एवं अहिंसा ग्रुप के पदाधिकारी एवं सदस्य इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से मांग करते हंै कि पर्युषण पर्व के दिनों में मांस-मदिरा का विक्रय एवं पशु वध गृह बंद कराए जाएं तथा अनंत चतुर्दर्शी के दिन मदिरा विक्रय पर प्रतिबंध लगाकर ड्राइ-डे घोषित किया जाए।