भिण्ड, 03 मई। जनस्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन के बैनर तले भिण्ड-मुरैना के सैकड़ों जन स्वास्थ्य रक्षक प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित अधिकार महा सम्मेलन में शामिल हुए।
भिण्ड-मुरैना के जन स्वास्थ्य रक्षकों ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दयाल सिंह एवं जिलाध्यक्ष युवराज सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों एवं अधिकारों के लिए सेंकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर विगत दिवस भोपाल में हुए अधिकार महासम्मेलन के आयोजन में सम्मिलित हुए। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपनी मांगों व अधिकारों को लेकर ज्ञापन सौपा गया। यहां बता दें कि जन स्वास्थ्य रक्षक विभाग की प्राथमिक कड़ी है, जो प्रत्येक गांव में ग्राम वासियों को सरल और सहज प्राथमिक उपचार देने का कार्य करते हैं। कोरोनाकाल में भी जन स्वास्थ्य रक्षकों ने विभाग के साथ मिलकर सराहनीय कार्य किया है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार नहीं पसीजी और जन स्वास्थ्य रक्षकों को उनका दायित्व और हक नहीं सौंपा गया और न ही मानदेय पर विचार किया गया। जन स्वास्थ्य रक्षकों की प्रमुख मांग है कि उन्हें ग्राम आरोग्य केन्द्रों में पदस्थ करते हुए राज्य एवं केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाए। प्रदेश सरकार द्वारा 2003 एवं 2008 में किए गए आदेशों का पालन किया जाए।