एनएसएस कैडेट्स ने निकाली रैली, नुक्कड़ नाटक किया

उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में अभियान चलाकर की साफ-सफाई

भिण्ड, 04 सितम्बर। स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत उत्कृष्ट विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर की साफ सफाई की गई और प्राचार्य पीएस चौहान द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में व्याख्यता जेएन पाठक, आरबी शर्मा, यतेन्द्र शर्मा, एसके शर्मा, डीएस गुर्जर, सुरेन्द्र बघेल सहित समस्त शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।
इसके बाद-एनएसएस कैडेट्स ने विद्यालय से परेड चौराहे तक रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया और कोविड-19 पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर टीकाकरण को किया प्रोत्साहित। रैली कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती प्रीति व्यास के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़े एक से 15 सितंबर के तहत स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छ रहने एवं आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। तदुपरांत जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड-19 पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की, जिसके माध्यम से लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता पैदा कर उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा, डॉ. यूपीएस कुशवाह, डॉ. हिमांशु बंसल एवं जिला चिकित्सालय के स्टाफ सहित मरीज एवं दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़े के तहत कायाकल्प अभियान के अंतर्गत सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर डॉ. यूपीएस कुशवाह द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। नुक्कड नाटक में एनएसएस वॉलेंटियर्स रानू चौधरी, नंदिनी शर्मा, उदय प्रजापति, निकिता, अदिति प्राची, रिया भदौरिया, लक्ष्मी हरेन्द्र गौतम, शाहरुख खान, स्वप्निल शर्मा, अंशिका जैन, साक्षी राजावत, लल्लन वरना, पूजा शर्मा, नीरज बघेल, गिर्राज व्यास ने सहभागिता की।