स्थानांतरण नीति को ताक पर रख कर हो रहे हैं तवादले : चौ. राकेश

पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने प्रेस वार्ता में लगाया आरोप

भिण्ड, 03 सितम्बर। कभी ट्रांसफर उद्योग नाम से तबादलों का विरोध करने वाली मप्र सरकार में जिले के विभिन्न विभागों में अनीतिगत तरीके से तवादले रहे हो रहे हैं। यह आरोप पूर्वमंत्री चौधरी राकेश सिंह ने चौ. दिलीप सिंह कन्या महाविद्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में लगाया।
पूर्व चौ. राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार की स्थानांतरण नीति को ताक पर रखकर शिक्षकों के हुए थोकबंद तबादलों को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की ट्रांसफर नीति द्वेषपूर्ण है। इसमें सचिव, पटवारी एवं शिक्षकों के ट्रांसफर हुए हैं वो सभी नियम का विपरीत हुए है। उन्होंने कहा है कि भिण्ड शासकीय कर्मचारियों के ट्रांसफर राजनीति से प्रेरित होकर कराए गये हैं। भिण्ड जिले में जातिगत रूप से ट्रांसफर कराने का जिले में बैठे प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री ने कहा है कि ऐसे ट्रांसफर से कर्मचारियों के परिवार को आघात पहुंचा है। चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करते हैं कि इस लिस्ट को निरस्त कराए। साथ ही उन्होंने जिले की ट्रांसफर पॉलिसी पर वह स्वयं भोपाल पहुंचकर संबंधित अधिकारियों एवं जिम्मेदारों को ज्ञापन देकर अवगत कराने की बात कही है।