कोविड टीकाकरण के संबध में पूर्व पार्षदों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 02 सितम्बर। क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने नगर पालिका भिण्ड में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के संबंध में पूर्व पार्षदों की बैठक लेकर सभी पूर्व पार्षदों से कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण में उनके संबंधित वार्डों में टीकाकरण से शेष सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण कराएं।
उन्होंने पूर्व पार्षदों से कहा कि वार्डों में जाकर टीकाकरण से शेष रहवासियों को टीकाकरण कराने की समझाईश दें, उन्होंने कहा कि भिण्ड नगरीय क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक आयु का ऐसा कोई व्यक्ति ना बचे जिसका टीकाकरण ना हुआ हो।
विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि सभी पूर्व पार्षद वार्डों का भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, टीकाकरण हेतु जिन व्यक्तियों पर आधार कार्ड या वोटर कार्ड नहीं है उनका समग्र परिवार आईडी के माध्यम से टीकाकरण किया जा सकता है, साथ ही बुखार को छोड़कर शेष समस्त बीमारियां होते हुए भी टीकाकरण कराया जा सकता है इस हेतु भी समझाइश दें।