मोटर साइकिलों की भिड़न्त में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल

ऊमरी थाना क्षेत्र में चारघर का पुरा के पास हुई दुर्घटना

भिण्ड, 02 सितम्बर। ऊमरी थाना अंतर्गत ग्राम परसोना के पास गुरुवार की सुबह दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने हुई भिड़न्त में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार रामअवतार पुत्र हुकुम सिंह भदौरिया निवासी रूपसिंह का पुरा एवं बंटी उर्फ देवेन्द्र पुत्र रूपसिंह भदौरिया निवासी बीच का पुरा अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.सी.3159 पर सवार होकर रूपसाय के पुरा से परसोना जा रहे थे। इसी दरम्यान करीब 7.30 बजे ग्राम परसोना के नजदीक स्थित ताल के पास सामने से आती हुई मोटर साईकिल क्र. एम.पी.30 एम.टी.3504 से आमने-सामने टकरा गई। भिड़न्त इतनी भीषण थी कि रामअवतार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बंटी उर्फ देवेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे डायल 100 की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक रामअवतार का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस ने आरोपी मोटर साइकिल के चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।