कलेक्टर ने देखीं टीकाकरण की व्यवस्थाएं
भिण्ड, 02 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने उप स्वास्थ्य केन्द्र बबेड़ी, भवानीपुरा टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर टीकाकरण की व्यवस्थाओं को देखा साथ ही आमजन से चर्चा कर टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने आम नागरिकों से अपील कर कहा कि सभी लोग अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं और जिन लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है वे लोग दूसरा टीका नियत समय पर टीकाकरण केन्द्र पर आकर लगवाएं। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत कर्मी, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता सहयोग करें और शत-प्रतिशत लोगों को टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पर आने के लिए प्रेरित करें।
कोविड वैक्सिनेशन हेतु हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन उनकी परिवार आईडी समग्र आईडी राशन कार्ड से भी करा सकते हैं। यदि वोटर कार्ड और आधार कार्ड किसी कारण उपलब्ध नहीं है। जिले में सभी धात्री माता जिनके बच्चे दूध पीते हैं उनसे कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने की अपील है। जिले की सभी गर्भवती माता निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण करवाएं, यह पूर्णरूप से सुरक्षित है। जिले के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जो कोविड टीकाकरण से शेष है अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर टीकाकरण कराएं, जिले भर में टीकाकरण सत्र नियमित आयोजित किए जा रहे हैं।