विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद हुई फायरिंग

दोनों पक्षों के कुल 10 आरोपियों के विरुद्ध क्रॉस मामला दर्ज

भिण्ड, 10 अप्रैल। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत काली माता मन्दिर के सामने इटावा रोड भिण्ड पर किसी विवाद को लेकर दो पक्षों में गाली-गलौज व मारपीट एवं फायरिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर दोनों पक्षों के कुल 10 आरोपियों के विरुद्ध धारा 308, 323, 294, 34 भादवि के तहत क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को काली माता मन्दिर के सामने इटावा रोड भिण्ड में किसी बात को लेकर मनीष पुत्र लायकराम ओझा उम्र 19 साल निवासी महादेव हार्डवेयर नगर पालिका के सामने वीरेन्द्र नगर भिण्ड एवं आकाश पुत्र फौजदार बघेल उम्र 19 साल निवासी गली नं.तीन गांधी नगर भिण्ड के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर से मनीष एवं आकाश के साथियों ने जमकर गाली गलौज कर मारपीट की। जब बात हद से आगे बढ़ गई तो दोनों पक्षों के आरोपियों ने कट्टे से हवाई फायर किए। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने प्रथम पक्ष के फरियादी मनीष ओझा की रिपोर्ट पर आरोपीगण आकाश बघेल निवासी गांधी नगर, निखिल पुरोहित उर्फ पीलू निवासी रामकृष्ण नगर, गोलू लोधी निवासी ग्राम पुर, हर्ष राजावत निवासी बीटीआई रोड, सनकी एवं दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण क्र.120/23 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी आकाश बघेल की रिपोर्ट पर आरोपीगण मनीष ओझा, शंकर भदौरिया, सूरज ओझा, नंदू पण्डित के विरुद्ध प्रकरण क्र.121/23 के तहत क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।