गोहद चौराहा पुलिस ने अवैध बसूली कर रहे व्यक्ति को दबोचा

भिण्ड, 10 अप्रैल। गोहद चौराहा थाना पुलिस ने ट्रकों से अवैध बसूली करने वाले एक व्यक्ति को दबोच कर उसके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गोहद चौराहा पुलिस पर फरियादी बृजभूषण सिंह पुत्र ज्ञानसिंह भदौरिया निवासी गोवर्धन कालोनी ग्वालियर ने शिकायत की कि गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ट्रकों पर से अवैध बसूली की जा रही है। आठ अप्रैल को फरियादी का ड्रायवर कुलवंत जाटव निवासी डांग गोहद चौराहा का ट्रक क्र. एम.पी.07 एच.बी.7106 डिरमन पाली से गिट्टी भरकर जा रहा था, तभी माता का पुरा गोहद चौराहा पर एक व्यक्ति ने फरियादी के ट्रक को रोककर अवैध बसूली के लिए 100 रुपए मांगे, तो ड्रयबर कुलवंत ने कहा कि आप मालिक बृजभूषण सिंह से फोन से बात कर लो मालिक के कहेंगे तो मैं आपको 100 रुपए दे दूंगा, बाद में उक्त व्यक्ति ने ट्रक मालिक बृजभूषण सिंह भदौरिया से कहने लगा कि यहां से ट्रक को निकलाने के रुपए आपको देना पड़ेगे और अगर पैसे नहीं देंगे तो मैं तुम्हारी गाड़ी नहीं चलने दूगां और जो क्रेशर बाला गाड़ी को भरेगा उसको गोली मार दूंगा। फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना गोहद चौराहा पर अपराध क्र.85/23 धारा 384, 294, 506 भादंवि का पंजीबद्ध पर विवेचना में लिया गया एवं घटना स्थल पर पहुंचकर तत्परता से कार्रवाई करते अवैध बसूली कर रहे आरोपी नीटू उर्फ योगेन्द्र सिंह पुत्र रणवीर सिंह गुर्जर को माता का पुरा गोहद चौराहा से पकड़ा। पुलिस को देख आरोपी की सारी हेकड़ी निकल गई और मांफी मांगने लगा और कहने लगा कि मैं कल शराब के नशे में था, आज के बाद ऐसी गलती नहीं करुगां।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र छारी, उपनिरीक्षक कल्याण सिंह यादव, सउनि बाबूसिंह जादौन, प्रधान आरक्षक शिवराम सिंह, आरक्षक रामकुमार तोमर, पंकज सिंह, आरक्षक चालक मानसिंह की सराहनीय भूमिका रही।