किड्स केयर स्कूल ने मनाया वार्षिक उत्सव
भिण्ड, 09 अप्रैल। शहर के किड्स केयर स्कूल द्वारा शनिवार को रिषभ भवन बतासा बाजार में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक संजीव सिंह कुशवाह और प्राचार्य वर्षा जैन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं, उन्हें जैसा आकार दो वे वैसा ढल जाते हैं। उनके मन में धर्म या जाति का कोई भेदभाव नहीं होता। वे अपने आस-पास के माहौल से ही सीखते हैं। जैसा व्यवहार उन्हें अपने आस-पास मिलता है वे वैसा ही व्यवहार करने लगते हैं। घर और स्कूल दोनों ही मिलकर बच्चों को अच्छे संस्कार देने का ठान लें तो कुछ भी मुश्किल नहीं। वहीं वार्षिक उत्सव जैसा कार्यक्रम स्कूल में होना अच्छी बात है।
महिला बाल विकास अधिकारी अजय सक्सेना ने यूसी मास के बच्चों की विशेषज्ञता एवं हुनर की बौद्धिक क्षमता की प्रशंसा करते कहा कि यूसी मास बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने का एक अनोखा और मजेदार आधार है। हर बच्चे को यूसीमास समझना चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने बच्चों के द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति की प्रशंसा की। वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गोलालारे समाज के अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन, राजीव जैन, विवेक जैन, राहुल जैन, अनिल जैन आदि मौजूद रहे।