सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कमेटी गठित

भिण्ड, 06 अप्रैल। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने बताया कि केन्द्र और प्रदेश नेतृत्व के अनुसार सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम को जिले में संपन्न कराने के लिए तीन सदस्य जिला स्तरीय कमेटी नियुक्त की गई है। जिसमें सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनोज आनंत, भाजपा जिलामंत्री डॉ. तरुण शर्मा, भाजयुमो के जिला महामंत्री अतिराज सिंह नरवरिया को शामिल किया गया है।
सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम के तहत मोर्चा करेंगे विभिन्न कार्यक्रम
भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया एवं जिला कार्यालय प्रभारी आरबी सिंह बघेल एडवोकेट ने बताया कि सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम के तहत पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर 14 अप्रैल तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सात अप्रैल को भाजयुमो द्वारा चिकित्सा शिविर, रोजगार परामर्श शिविर एवं स्वच्छता का आयोजन किया जाएगा। आठ अप्रैल को भाजपा अजजा मोर्चा जिले में आत्मनिर्भर भारत के तहत जनजाति युवाओं को आत्म निर्भर करने हेतु सम्मेलन कर लोगों को जागरुक करना एवं रोजगार से संबंधित योजनाओं की जानकारी के साथ युवाओं को जागृत करना। नौ अप्रैल को किसान मोर्चा द्वारा प्राकृतिक खेती पर जन जागरण अभियान चलाना, जिले की सभी इन नदियों के किनारे के गांव व मण्डल स्तर पर पैदल मार्च करके जन जागरण अभियान चलाना, 10 अप्रैल को महिला मोर्चा द्वारा अजा समाज की महिलाओं के साथ से सह भोज कार्यक्रम आयोजित करना। 11 अप्रैल को पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती को मण्डल एवं बूथ स्तर पर मनाना, 12 अप्रैल को चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा स्वास्थ्य शिविर, 13 अप्रैल को जिले के सभी तालाबों की सफाई एवं पौधारोपण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने के लिए जल निकाय चर्चा की जाए। 14 अप्रैल को भाजपा एवं अजा मोर्चा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को जिला मएडल एवं प्रत्येक शक्ति केन्द्र तक मनाना है, सभी कार्यक्रमों के फोटो संगठन पर डाउनलोड करना भी अति आवश्यक है।