टैलेंट सर्च टेस्ट के पांचवे दिन 150 बच्चों ने की भागीदारी

बच्चों को संभाग स्तर पर खिलाने हेतु मानसिक और शारीरिक रूप से किया जा रहा है तैयार

भिण्ड, 31 अगस्त। जिला मुख्यालय पर इटावा रोड स्थित एसएएफ ग्राउण्ड में नियमित रूप से चल रहे टैलेंट सर्च फिजिकल टेस्ट के पांचवे दिन 150 बच्चों ने फिजिकल फिटनेस के लिए भागीदारी की।
जिला स्तरीय टैलेंट सर्च फिजिकल टेस्ट के पांचवे दिन भी 150 बच्चों को बुलाया गया। ऑनलाइन द्वारा 1372 बच्चों को पंजीकृत किया गया था, जिनमें से प्रतिदिन 150 बच्चों को फिजिकल फिटनेस के लिए एसएएफ ग्राउंड में बुलाया जा रहा है। यहां बता दें कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा जिला स्तरीय टैलेंट सर्च के अंतर्गत बच्चों को फिजिकल टेस्ट किया जा रहा है और उनके द्वारा संभाग स्तर पर ग्वालियर ले जाया जाएगा। जहां पर उन्हें चयनित खेल में हिस्सेदारी कर अपना टैलेंट दिखाना होगा।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला अधिकारी जीवन सिंह जादौन ने बताया कि हमारी कोशिश है कि जिले के प्रतिभावान बच्चों को टैलेंट सर्च के माध्यम से आगे लाया जाए और उनको उनके पसंदीदा खेल में आगे बढ़ाया जाए। इसके लिए सरकार द्वारा टैलेंट सर्च के माध्यम से उन बच्चों की खोज की जा रही है और संभाग स्तर पर उनको खेलने का मौका दिया जाएगा। जिसके लिए मंगलवार को पांचवें दिन भी 150 खिलाडिय़ों को एसएमएस के माध्यम से बुलाया गया है। यह फिटनेस टेस्ट पांच सितंबर तक एसएएफ ग्राउण्ड में निरंतर जारी रहेगा। यहां खिलाडिय़ों के लिए प्रशिक्षित प्रशिक्षणकर्ता अधिकारी भी मौजूद हैं। बच्चों में जो खामियां हैं उनको वह दूर कराने का प्रयास भी कर रहे हैं। साथ ही उनको खेल के टिप्स भी दे रहे हैं, जिससे उनको अपने खेल में सफलता हासिल हो सके और जिले का नाम रोशन कर सकें।