जयंती पर डॉक्टर हनुमान को लगेगा 101 क्ंिवटल के लड्डू का भोग

परिसर में दर्शनार्थ रखवाया लड्डू, रामदास महाराज ने किया पूजन

भिण्ड, 04 अप्रैल। डॉक्टर हनुमान के नाम से विख्यात जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज के सानिध्य में एक से छह अप्रैल तक खेल प्रतियोगिता का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है।
दंदरौआ धाम में चल रहे विभिन्न आयोजनों के अलावा छह अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर विश्व शांति एवं जन कल्याण के लिए शुद्ध घी से निर्मित 101 क्विंटल के महा लड्डू का भोग डॉक्टर हनुमानजी महाराज को लगाया जाएगा। शाम को विशाल दंगल के दौरान संभाग स्तरीय पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को दंदरौआ धाम में शुद्ध घी से निर्मित 101 क्विंटल का महा लड्डू का श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज ने पूजन किया और इस महा लड्डू को श्रृद्धालुओं को दर्शन करने के लिए मन्दिर परिसर में रखा गया है।

इस अवसर पर रामदास महाराज ने कहा कि यह पहला मौका है जब डॉक्टर हनुमान जी को क्विंटल के लड्डू का भोग लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुद्ध घी से निर्मित इस लड्डू के भोग के साथ डॉक्टर हनुमान से विश्व शांति एवं जन कल्याण के लिए प्रार्थना की जाएगी। महालड्डू का निर्माण वर्षा पुरोहित द्वारा कराया गया है। मंगलवार के दिन लाखों श्रृद्धालुओं ने दंदरौआ धाम पहुंचकर डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और इसके साथ-साथ महालड्डूू के दर्शन भी किए। इस मौके पर देवेन्द्र पुरोहित, वर्षा पुरोहित, रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, डॉ.ओम पचौरी, पं. भोलाराम प्राचार्य, अम्बरीश आचार्य, सुधांशु गुबरेले, नारायण व्यास सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।
घोड़ा और बैलगाड़ी दौड़ आज
दंदरौआ धाम में चल रहे खेलों के महाकुंभ के दौरान मंगलवार को घुड़दौड़ और बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पट्टी चाल, बड़ी चाल, घोड़ी एवं ऊंट का नाच भी श्रृद्धालुओं को देखने को मिलेगा। प्रतियोगिताओं के विजयी टीमों एवं प्रतिभागियों को महाराज द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।