गेहूं उपार्जन आज से, जिले में बनाए गए 30 उपार्जन केन्द्र निर्धारित

भिण्ड, 31 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर औसत अच्छी गुणवत्ता के गेहूं उपार्जन हेतु जिले में 30 केन्द्र निर्धारित किए हैं। उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उक्त उपार्जन केन्द्रों पर एक अप्रैल से 15 मई गेहूं का उपार्जन किया गया है।
गेहूं उपार्जन हेतु निर्धारित किए गए केन्द्रों में तहसील अटेर अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था अटेर परिसर, सेवा सहकारी संस्था दुल्हागन परिसर, तहसीलदार भिण्ड अंतर्गत विपणन सहकारी संस्था भिण्ड उपार्जन स्थल बेयर हाउस भिण्ड, सेवा सहकारी संस्था चरथर उपार्जन स्थल सीडब्ल्यूसी वेयर हाउस भिण्ड, सेवा सहकारी संस्था दीखतन का पुरा उपार्जन स्थल शुक्ला वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था नहारा परिसर, सेवा सहकारी संस्था ऊमरी परिसर, तहसील मेहगांव अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था मेहगांव उपार्जन स्थल गुरूकृपा वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था अमायन परिसर, सेवा सहकारी संस्था गाता परिसर, सेवा सहकारी संस्था सिमार परिसर, तहसील गोहद अंतर्गत विपणन सहकारी संस्था गोहद उपार्जन स्थल एसडब्ल्यूसी वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था बरोना उपार्जन स्थल सीडब्ल्यूसी मालनपुर, सेवा सहकारी संस्था छीमका उपार्जन स्थल शर्मा स्टेट वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था ऐनो उपार्जन स्थल एमएम वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था एण्डोरी परिसर, सेवा सहकारी संस्था सर्वा, नोनेरा उपार्जन स्थल सीडब्ल्यूसी मालनपुर, सेवा सहकारी संस्था चितौरा उपार्जन स्थल मारुतिनंदन वेयर हाउस गोहद, तहसील लहार अंतर्गत विपणन सहकारी संस्था लहार उपार्जन स्थल कृषि उपज मण्डी गोदाम लहार, सेवा सहकारी संस्था वेशपुरा उपार्जन स्थल कछवाह वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था बरुआ उपार्जन स्थल संस्था परिसर दबोह, सेवा सहकारी संस्था आलमपुर उपार्जन स्थल कृषि उपज मण्डी आलमपुर, सेवा सहकारी संस्था महुआ उपार्जन स्थल महंत वेयर हाउस, तहसील रौन मिहोना अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था अचलपुरा उपार्जन स्थल बालाजी मन्दिर मिहोना, सेवा सहकारी संस्था मूरतपुरा उपार्जन स्थल पचौखरा स्टेडियम, तहसील मौ अंतर्गत विपणन सहकारी संस्था मौ उपार्जन स्थल मां मंशादेवी वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था छैंकुरी उपार्जन स्थल गिर्राज वेयर हाउस, तहसील गोरमी अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था सुनारपुरा एवं कचनावकलां उपार्जन स्थल बांके बिहारी वेयर हाउस केन्द्र निर्धारित किए गए हंै। गेहूं का उपार्जन सप्ताह में पांच दिवस सोमवार से गुरुवार तक सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे किया जाएगा। किसानों को तौल पर्ची शाम छह बजे तक जारी की जाएगी।