समाजसेवी डॉ. एसबी शर्मा की स्मृति में कोरोना जागरूकता विचार कुंभ आयोजित
कार्यक्रम में आधा सैकड़ा कोरोना वॉलेंटियर का हुआ सम्मान
भिण्ड, 30 अगस्त। जिला चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेंटर के सभागार में समाजसेवी डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में आयोजित कोरोना जागरूकता विचार कुंभ एवं वॉलेंटियर सम्मान के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने कहा कि भिण्ड जिले का चिकित्सालय पूर्णत: कोरोना महामारी से निपटने के लिए सक्षम है और पहली प्राथमिकता यह है कि हम समस्त जिले वासियों को पूर्णत: टीकाकृत करें, तो यही डॉ. श्याम बिहारी शर्मा के लिए सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रामानंद शर्मा ने की। जबकि मंच पर आयोजक इंजी. विजय प्रकाश शर्मा के साथ सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना से किया। स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रो. रामानंद शर्मा ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन प्रो. इकबाल अली ने किया।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोना के प्रथम दौर में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने जो सेवा कार्य आरंभ किए उन्हें सतत आगे बढ़ाने की आवश्यकता है तथा कोरोना महामारी के लिए सावधानियों को अपनाकर इसकी संभावित तीसरी लहर से बच सकते हैं। इस अवसर पर मिथिलेश चौहान, निशा राजावत, रमन मित्तल, आशा भदौरिया, आभा जैन, प्रेम नारायण बरुआ, बीपी त्यागी, हरीबाबू शर्मा निराला, शैलेश सक्सेना, अंजू जैन, शिवप्रताप सिंह भदौरिया, विपुल सेठ, धीरज श्रीवास्तव, जयेश सिंह कुशवाह, शशिकांत शर्मा, नीरज शर्मा, डॉ. देवेश शर्मा, अवधेश शर्मा, रिपुदमन मिश्रा, स्वदेश सिंह भदौरिया, राजेश शर्मा, राहुल शर्मा, सोहन तिवारी, गिरीश शर्मा, पवन शुक्ला, हरेन्द्र देव शर्मा, हरेकृष्ण शर्मा आदि सहित करीब आधा सैकड़ा कोरोना वॉलेंटियर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।