राम की भक्ति में डूबा गोहद नगर

राम नवमी पर निकली विशाल शोभायात्रा

भिण्ड, 30 मार्च। रामनवमी के अवसर पर गोहद नगर में विशाल शोभायात्रा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें पूरा गोहद उमड़ पड़ा। वैसे गोहद का नाम भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा हुआ है, यहां भगवान श्रीकृष्ण गाय चराने आते थे, इसलिए इस स्थान को गोहद के नाम से जाना जाता है। गोहद धार्मिक व प्राचीन नगर है। गोहद नगर में रामनवमी के अवसर पर विशेष साज सज्जा की गई थी, यहां रामनवमी के अवसर पर सदर बाजार स्तिथ सीताराम मन्दिर पर नगर के व्यापारी व समाजसेवी द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां राम जन्म के बाद विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ खनेताधाम के महंत महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण दास जी महाराज द्वारा आरती कर किया गया। यात्रा सदर बाजार, पुराना बस स्टैण्ड, किला रोड, बड़ा बाजार, पुराना थाना, बाबा कपूर की गली होते हुए सीताराम मन्दिर पर समापन हुआ। यात्रा का स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

यहां महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण दास महाराज ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का चरित्र अद्भुत है, रामायण के प्रत्येक प्रसंग से हमें सीखना चाहिए, हमें उसका अनुशरण करना चाहिए। उन्होंने अपने पिता की आज्ञा मानकर वनवास गए, वहीं गुरु की आज्ञा का सदैव पालन किया।
रामनवमी के अवसर पर गोहद के ऐतिहासिक रघुनाथजी मन्दिर बड़ा बाजार पर कार्यक्रम का आयोजन के साथ शीतला माता का मन्दिर पर विशाल मेला व दंगल का आयोजन किया गया। विशाल शोभायात्रा में दिनेश भटेले, शैलू सोनी, संजय गुर्जर, ललित अग्रवाल, विवेक जैन, टोनी अग्रवाल, अरविंद शर्मा, मनीष विजयवंशी, सौरभ पाण्डे, धर्मेन्द्र दुबे, राजेश नागर, पिंकी सगर आदि उपस्थित थे।